जनसहयोग से कम्प्यूटर शिक्षा प्रारंभ

जनसहयोग एवं शाला स्टाफ की सक्रियता से प्राथमिक शाला देवरी संकुल कोसमर्रा में चार सेट कंप्यूटर एवं प्रोजेक्टर उपलब्ध हुआ;

Update: 2018-04-21 14:39 GMT

कुरुद।  जनसहयोग एवं शाला स्टाफ की सक्रियता से प्राथमिक शाला देवरी संकुल कोसमर्रा में चार सेट कंप्यूटर एवं प्रोजेक्टर उपलब्ध हुआ। जिससे शाला के बच्चे कम्प्यूटर मका विधिवत लाभ ले सकेंगे।

इस अवसर पर सरपंच हरिश्चन्द्र बैस, समाजसेवी हरख जैन, खिलेश बैस, संकुल समन्वयक आरडी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण में मदद मिलेगी।

छोटे गांव के स्कूल को अपनी एक अलग पहचान मिलेगी। मॉडल स्कूल की तरफ यह ठोस कदम साबित होगा। इस अवसर पर सहयोगकर्ता हरीश चंद्र बैस, रूखमणी बैस, हरख जैन, पप्पू, खिलेश्वर बैस, चौवाराम, नंदकुमार, रेखराम, अशोक, भागवत, थानेश्वर, खिलावन, दिनेश, तुकाराम, नंदकुमार, सदाराम, महेश आदि के सहयोग के प्रति शाला विकास समिति अध्यक्ष दिनेश बैस ने आभार जताया।

कंप्यूटर से पहली बार रूबरू हो रहे बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें पेन भी दिया गया। इस अवसर पर प्रधानपाठक आईएल साहू, नंदकुमार बैस, डीके चंदे, डीएन मंडावी, टीएस साहू व अन्य स्टाफ सहित ग्रामवासी समिति सदस्य उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News