रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संस्कार समर कैम्प का समापन

जापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, धमतरी के तत्वाधान में संस्कार समर कैम्प का समापन 14 मई संध्या 5 बजे ब्रह्माकुमारीज दिव्यधाम धमतरी में हुआ....;

Update: 2017-05-17 13:48 GMT

धमतरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, धमतरी के तत्वाधान में संस्कार समर कैम्प का समापन 14 मई संध्या 5 बजे ब्रह्माकुमारीज दिव्यधाम धमतरी में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नम्रता पाठक, प्राचार्या नूतन इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, श्रीमती अनिता खरिया अध्यक्ष लायनेस क्लब धमतरी, जयप्रकाश चार्टड एकाउन्टेड धमतरी, श्रीमती जानकी गुप्ता, चित्रकला प्रशिक्षिका एवं सेवाकेन्द्र संचालिता ब्र.कु. सरिता बहन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अपने उद्बोधन में श्रीमती नम्रता पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समर कैम्प से जो आपने अच्छे संस्कार सीखे है उसे अन्य लोगो को बताना और अपने जीवन में उतारना।

बच्चो में जो संस्कार एक मां दे सकती है वह और कहीं से नही मिल सकता। त्याग करने में मां से बडा कोई नहीं, हमेषा सबको को खिलाकर अंत में स्वंय खाना यह भावना मां में ही होती है। बच्चों के लिए सबसे अच्छे दोस्त उनके माता - पिता है। माता-पिता के पास बच्चों के हर समस्या का समाधान होता है। बच्चो को अपनी हर बात उनसे अवष्य साझा करनी चाहिए। इसी क्रम में जयप्रकाश, चार्टड एकाउटेन्ट ने कहा कि हमे अपने जीवन में कुछ अच्छा और नया करने का प्रयास करना चाहिए। यदि हम दृढ़ संकल्प कर ले तो एक दिन सफलता की उंचाई छू सकते है।

जीवन की असफलताओ को पीछे मूड़ कर देखने से अच्छा है आगे देखे और आगे की सोचें। इसी तरह ब्र.कु. सरिता बहन ने अपने दिव्य उद्बोधन में कहा कि बच्चो के साथ उनके माता का धन्यवाद है जिन्होने इस समर कैम्प में बडी रूचि दिखाते हुए स्वंय होकर बच्चो को भेजते दूर होने पर स्वंय छोडने और लेने आते थे। वर्तमान समय नैतिक मूल्यो और संस्कार के प्रति रूझान को देखकर लगता है कि पालकगण बच्चो की कितनी चिंता करते है और इन मूल्यों के महत्व को जानते समझते है। 
 

समर कैम्प के दौरान अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसके विजेताओ को इनाम और प्रषस्ति पत्र अतिथियो के माध्यम से प्रदान किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता लक्ष्मी दिवान, जागृति यादव, मेंहदीं प्रतियोगिता ऐश्वर्या शर्मा रंगोली प्रतियोगिता मेनिका ध््राुव, इशिता, मानसी, मीनाक्षी कुर्सी दौड मानसी यादव (बालिका) अतुल हिरानी (बालिका ) मोबाईल प्रतियोगिता रूपाली देवांगन, खुषी महावर, चर्चित अव्वल रहे। इसके अलावा समापन कार्यक्रम में बच्चो ने देश भक्ति गीत एवं डांस प्रस्तुत किये और संग का रंग नामक व्यसन मुक्ति पर ड्रामा भी प्रस्तुत किया। 
 

Tags:    

Similar News