जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
अभनपुर क्षेत्र के ग्राम पलौद में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-10-23 17:13 GMT
नवापारा-राजिम। अभनपुर क्षेत्र के ग्राम पलौद में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता राजेश साहू शामिल होकर विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में महिला कबड्डी टीम से प्रगति क्लब रायपुर प्रथम को 7000 रुपये एवं जर्सी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, साथ ही पुरुष कबड्ड़ी में तुता के विजेता टीम को 5000 रूपए एवं जर्सी ट्राफी से सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम में राजेश साहू के अलावा नीलेश साहू,यशवंत साहू उपसरपंच, बिहारी साहू पूर्व सरपंच, शांतनु साहू, नरेंद्र साहू, चन्द्रशेखर साहू, धनंजय साहू, वेदू साहू, लौटन गिलहरे, राहुल साहू, रितेश साहू, आकाश साहू, सागर साहू, कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।