बाल रंग शिविर का 3० को समापन
छत्तीसगढ़ फ़िल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी के द्वारा आयोजित बाल रंग शिविर का समापन अंधेर नगरी चौपट राजा की प्रस्तुति के साथ होगा;
रायपुर। छत्तीसगढ़ फ़िल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी के द्वारा आयोजित बाल रंग शिविर का समापन अंधेर नगरी चौपट राजा की प्रस्तुति के साथ होगा। यह शिविर दिनांक 01 05 2017 से प्रारंभ हुआ था जिसके उद्घाटन में मुंबई से विशेष रूप से जयंत देशमुख पधारे थे।
बचों को प्रशिक्षण देने के लिए हरबँश सिंह बिष्ट मुंबई, मनोहर तेली, रंजन मोदक, आनंद कुमार पांडेय, पुनीत कुमार नंदा जैसे कलाकारों ने बचों को प्रशिक्षित किया, प्रशिक्षण के दिनो में सभी बचों से हरिशंकर परसाई कृत इंस्पेक्टर मातादिन चांद पर और अमरकांत की कहानी बहादुर का पाठ कराया गया साथ ही शिविर में बचों को संभाषण, अभिनय,भावों का संप्रेषण, लय - ताल के साथ नृत्य, बॉडी मूवमेंट, थिएटर गेम्स, शारीरिक व्यायाम, कहानी कहने की कला, अंग संचालन आदि का प्रशिक्षण दिया गया है।साथ ही पुनीत कुमार नंदा के निर्देशन में यह नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा तैयार किया गया है जिसकी प्रस्तुति शिविर के समापन समारोह में की जाएगी।
समापन समारोह दिनांक 30 05 2017 को शाम 7 बजे से सिविल लाइन स्थित वृंदावन सभागर में रखा गया है...