आधार सीडिंग का काम शीघ्र पूरा करें
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर और अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों;
मुंगेली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर और अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने तहसीलदारों और राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि नक्शा अद्यतनीकरण, डिजीटल हस्ताक्षर एवं आधार सीडिंग कार्य शीघ्रता से पूरा करें। जिला पंचायत सीईओ ने लोक सुराज अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निपटारे में तेजी लाने राजस्व अधिकारियों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये। समय सीमा की बैठक में डायव्हर्सन, भू-भाटक, बकाया वसूली व किसान किताब प्रविष्टि कार्य में प्रगति लाने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये गये। समय सीमा की बैठक में सीमांकन, नामांतरण व विवादित बंटवारा प्रकरणों के निपटारे की समीक्षा की गई तथा निराकरण करने हेतु राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
अपर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि स्कूल, शमशान घाट एवं सार्वजनिक स्थलों से बेजा कब्जा व अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। उन्होने अब तक जारी किये गये जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों की समीक्षा की। नक्शा, बटांकन, आबादी पट्टे एवं आबादी भूमि सर्वे कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राशन सामग्री, वन अधिकार पट्टे, वितरण के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच करें। समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोर्टल, आयुक्त के टीएल के लंबित आवेदन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत प्रकोष्ठ, पीजी ऑनलाईन, प्रभारी मंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों, शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदनों के निपटारे की जानकारी ली तथा लंबित आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम मुंगेली सुमित अग्रवाल, एसडीएम लोरमी सीएस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर जेएस कुशराम, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल, लोरमी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यूएस बंधे, पथरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह, तहसीलदार शबाब खान सहित नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।