आईटीआई में प्रवेश मामले को लेकर शिकायत

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में छात्रों को प्रवेश दिलाने के नाम पर प्राचार्य द्वारा कथित तौर पर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया;

Update: 2019-09-01 13:57 GMT

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में छात्रों को प्रवेश दिलाने के नाम पर प्राचार्य द्वारा कथित तौर पर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। 

करीब आधा दर्जन छात्रों ने इस मामले की लिखित शिकायत आज अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) से की है। 

आधिकारिक ने आज कहा कि इस मामले की शिकायत की जांच करायी जा रही है। जांच के निष्कर्ष के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

शिकायत में छात्रों ने आरोप लगाया है कि संस्थान में प्रवेश के लिए एक एक छात्र से पांच से लेकर आठ हजार तक रुपए लिए गए हैं। हालाकि प्राचार्य ने छात्रों के आरोपों से इंकार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News