डांस वीडियो के संबंध में सायबर सेल में की शिकायत : शाह
मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने एक डांसर के साथ नृत्य करते हुए किसी व्यक्ति के वीडियो को उनका वीडियो बताकर प्रचारित-प्रसारित करने के विरुद्ध आज सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवायी है;
भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने एक डांसर के साथ नृत्य करते हुए किसी व्यक्ति के वीडियो को उनका वीडियो बताकर प्रचारित-प्रसारित करने के विरुद्ध आज सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवायी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शाह द्वारा सायबर सेल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
श्री शाह ने सायबर सेल को लिखे पत्र में विभिन्न वीडियो चैनलों, व्हाट्स-एप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप आदि पर प्रदर्शित वीडियो को उन्हें बदनाम करने और उनकी एवं प्रदेश भाजपा की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताते हुए आरोपियों को तत्काल चिह्नित कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।
श्री शाह ने वीडियो के प्रसारण को भी तत्काल रुकवाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह सायबर सेल से किया है।