मनीष सिसोदिया के विरूद्ध चुनाव आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री द्वारा मतदान बीच टेलिविजन चैनल पर आम आदमी पार्टी के लिये मतदान किये जाने की अपील के बाद भाजपा ने कड़ा विरोध किया है;

Update: 2017-04-24 10:43 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री द्वारा मतदान बीच टेलिविजन चैनल पर आम आदमी पार्टी के लिये मतदान किये जाने की अपील के बाद भाजपा ने कड़ा विरोध किया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष अभय वर्मा एवं कानूनी सलाहकार सदस्यों की टीम के सदस्य नीरज ने कल दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई और उपमुख्यमंत्री के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जिस तरह इस चुनाव में भी गत दिल्ली, पंजाब एवं गोवा विधानसभा के चुनावों की तरह आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आदर्श आचार संहिता की बार-बार अवहेलना की है, हम कह सकते हैं कि केजरीवाल दल ने बार-बार अपनी अराजक प्रवृत्ति के प्रमाण दिये हैं।

Tags:    

Similar News