निर्माणाधीन स्कूल भवन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत
मालखरौदा जनपद स्कूल के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में जनपद कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है;
डभरा। मालखरौदा जनपद स्कूल के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में जनपद कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। करीब साढ़े 11 लाख की लागत से बन रहे इस भवन में रेत की गुणवत्ता तथा मात्रा को लेकर शिकायत की गई है। लोगों का कहना है कि निर्माण में भर्राशाही के चलते भवन कमजोर होने के साथ बच्चों के लिए हादसे का कारण बन सकता है। उधर निर्माण कार्य की देख-रेख में लगे इंजीनियर को इसमें कहीं कोई कमी नजर नहीं आ रही है।
जनपद पंचायत मालखरौदा के अतंर्गत ग्राम पंचायत मोहतरा में पंचायत द्वारा नवीन प्राथमिक शाला निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन कराये जाने का मामला सामने आया है। शासन द्वारा सन 2016-17 में ग्राम मोहतरा के नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण हेतु 11 लाख 67 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। नवीन प्राथमिक शाला का भवन ही नहीं है पूर्व में भी ऐसे ही गुणवत्ता विहीन निर्माण के कारण भवन जर्जर हो चुका था। जिसे तोड़ दिया है। नवीन शासकीय प्राथमिक शाला के नौनिहालों के लिए ग्राम पंचायत द्वारा नवीन प्रा.शाला.का निर्माण कार्य उपअभियंता व अधिकारियों के सरंक्षण में खुलेआम नियमों को ताक में रखकर घटिया स्तर का भवन निर्माण कराया जा रहा है। सीमेंट कम रेता की मात्रा ज्यादा लगा रहे हैं। वहीं जो रेता का उपयोग किया जा रहा है,वह मिट्टी ही मिट्टी है। ऐसे निर्माण से सरकारी भवन की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठ रहा है।
जब से उप अभियंता एलके जागड़े मालखरौदा जनपद में पदस्थ हुए है,तब से उनके क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आ रही है। जिस कारण क्षेत्र के उक्त उप अभियंता की चर्चा भी जोरो पर है। ग्राम पंचायत मोहतरा में बन रहे नवीन शा.प्रा.शाला भवन निर्माण के नींव से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। उप अभियंता एलके जांगडे क्षेत्र में अपने मनमाने तरीके से निर्माण कार्य करवाते है। अभी मोहतरा प्राथमिक विद्यालय के बच्चें पढ़ाई उधारी के भवन शापूर्वमावि में कर रहे है,जबकि वहां माध्यमिक विद्यालय के बच्चें पढ़ाई करते है।
जिस कारण बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है,जब ग्राम मोहतरा के ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन बन रहे नवीन शा.प्रा.शाला भवन के बारे में उप अभियंता एलके जांगडे से भवन की स्टीमेट के बारे में जानकारी मांगा गया तो उनके द्वारा जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया गया। साथ ही उपस्थित मीडिया कर्मियों को अपने तेवर दिखाने से भी नहीं चुके।
जांच कराई जायेगी- सीईओ
इस संबंध में सीईओ मालखरौदा विनय कुमार सोनी ने कहा कि शिकायत मिली है। भवन का निर्माण कार्य की जांच हेतु आरईएसएसडीओ को सौप दिया गया है। वही मीडिया कर्मियों से अगर उपअभियंता ने हुज्जतबाजी की है,तो उनसे जवाब मांगा जावेगा। जवाब संतोष जनक नहीं होने पर विधिवत कार्रवाही की जावेगी