प्रियंका पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विधायक की शिकायत

भाजपा विधायक पर नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने महिला आयोग से इस बारे में त्वरित कार्यवाही करने की अपील की है

Update: 2019-02-01 02:28 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेन्द्र सिंह पर नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने महिला आयोग से इस बारे में त्वरित कार्यवाही करने की अपील की है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम से मिला और बलिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। 

प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि बलिया जिले की बैरिया विधानसभा के विधायक श्रीमती प्रियंका वाड्रा के खिलाफ लगातार अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं जिसे सुनकर सभ्य समाज का सिर शर्म से झुक रहा है। राजनीति में विरोधियों पर हमले होते है लेकिन इस तरह किसी महिला पर अभद्र टिप्पणी घृणित एवं निदंनीय है। 

पत्र में आरोप लगाया गया है कि श्री सिंह ने अपने एक बयान में श्रीमती वाड्रा को सूर्पणखा बोला था जबकि एक और बयान में उन्होने कांग्रेस महासचिव को चुनरी से धंधा करने जैसी घृणित शब्दावली का प्रयाेग किया था। 

महिला आयोग ने प्रतिनिधिमंडल को इस सिलसिले में जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में राजेश सिंह,प्रदेश प्रवक्ता डॉ मंजु दीक्षित,शैलेंद्र दीक्षित,श्री रोशन सिंह (चंदन) महासचिव विचार विभाग शामिल थे। 

Full View

Tags:    

Similar News