यमुना एक्सप्रेसवे के किसानों का 778 रूपये प्रति वर्गमीटर मुआवजा दर बढ़ा

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने किसानों का मुआवजा दर 3100 रूपये वर्गमीटर बढ़ाया;

Update: 2023-02-15 04:39 GMT

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किसानों की मुआवजा दर बढ़ा दी है। अब किसानों को 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। प्राधिकरण बहुत जल्द 800 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा। इन किसानों को बढ़ी मुआवजा दर मिलेगी। उत्तर प्रदेष कैबिनेट की मंगलवार हुई बैठक में किसानों का मुआवजा दर बढ़ाने का फैसला लिया गया।

यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, किसानों से जमीन खरीदी जा रही है। उन्हें सात प्रतिशत आबादी भूखंड के साथ 2178 रुपये प्रति वर्ग मीटर का मुआवजा दिया जा रहा है। अगर कोई आबादी का भूखंड नहीं लेता है तो उसे 2322 रुपये प्रति वर्ग मीटर का मुआवजा मिलता है। अब किसान अगर सात प्रतिशत आबादी का भूखंड लेते हैं तो उन्हें 2728 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा मिलेगा। अगर भूखंड नहीं लेते हैं तो उन्हें 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने किसानों के मुआवजे में 788 रुपये प्रति वर्ग मीटर और बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ी दर गौतम बुद्ध नगर जिले के गांवों में लागू होगी। अब मुआवजा दर जेवर एयरपोर्ट के लिए ली जा रही जमीन के बराबर हो गई है।

यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है। यमुना प्राधिकरण ने सबसे पहले जमीन खरीद की प्रक्रिया को तेज करेगा। प्राधिकरण सेक्टर-10 में फिन सिटी, इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग पार्क, लेदर पार्क, प्लास्टिक पार्क, सेक्टर 21 व 33 में ट्रांसपोर्ट सिटी, सेक्टर 7, 8 बी, 8 डी और 9 में वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक पार्क विकसित करना है। इसके लिए करीब 1500 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। इसमें से प्राधिकरण के पास 700 हेक्टेयर जमीन है। बची हुई जमीन को जल्द खरीदा जाएगा।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जताया आभार


किसानों के हित में फैसला लेते हुए, उत्तर प्रदेश मंत्री परिषद की बैठक में किसानों के मुआवजा वृद्धि पर मुहर लगाई गई। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ’ष्क्षेत्र के विकास में किसानों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनकी भावनाओं और जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाना मेरा फर्ज है।

मैं आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लिए गए निर्णय के लिए सरकार का धन्यवाद करता हूं तथा भविष्य में किसानों को उनके वाजिब हक मिले उसके लिए भी मैं प्रयास करता रहूंगा।’“

 

Full View

Tags:    

Similar News