अमेरिकी डॉलर में मुद्राओं के मुकाबले मजबूती

 अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती रही;

Update: 2018-05-18 11:34 GMT

न्यूयॉर्क। अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड 2011 के बाद पहली बार 3.1 फीसदी से अधिक रहा है जबकि दो सालों का ट्रेजरी यील्ड एक दशक के अपने उच्चतम स्तरों के आसपास है।

न्यूयॉर्क ट्रेडिग में यूरो बीते कारोबारी सत्र के 1.1802 डॉलर के मुकाबले 1.1799 डॉलर की गिरावट रही। ब्रिटिश पाउंड में बीते कारोबारी सत्र के 1.3482 डॉलर के मुकाबले 1.3508 डॉलर की मजबूती रही।

आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7515 डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 0.7509 डॉलर पर रहा।

डॉलर सूचकांक बीते कारोबारी सत्र में 0.07 फीसदी की मजबूती के साथ 93.462 पर रहा।
 

Tags:    

Similar News