ऑडियो कांफ्रेंसिंग से भाजपा प्रत्याशियों से संवाद
चौहान ने प्रत्याशियों से कहा कि पार्टी का प्रत्येक प्रत्याशी सेनापति है और यह सेनापति पार्टी की सामूहिक ताकत का प्रतीक है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-10 17:45 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के सभी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों से ऑडियो कांफ्रेंसिंग से संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों से चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रोडमैप बनाने और व्यवस्थित तरीके से उस पर अमल करने को कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बौखलाहट और झूठा प्रचार बताता है कि कांग्रेस के पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं बचा। जनता कांग्रेस के इस प्रपंच को समझ चुकी है।
इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।