राष्ट्रमंडल खेल :बबीता ने कुश्ती में जीत के साथ शुरुआत की

यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को भारत ने कुश्ती में जीत के साथ शुरुआत की;

Update: 2018-04-12 10:15 GMT

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया)। यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को भारत ने कुश्ती में जीत के साथ शुरुआत की है। महिलाओं में 53 किलोग्राम भारवर्ग में बबिता कुमारी ने जीत हासिल करते हुए अगले दौर में कदम रखा। 

बबिता ने कैरारा स्पोटर्स एरेना के मैट-ए पर खेले गए मुकाबले में नाइजीरिया की बोस सैमुएÝ को मात दी। 

बाबिता ने अपनी विपक्षी को कम मौके दिए और तीन राउंड में सिर्फ एक अंक ही लेने दिया। बोस भी अच्छा खेल रही थीं और डिफेंस अच्छा कर रही थीं, लेकिन बबिता किसी तरह तीन ंअंक लेकर मुकाबला 3-1 से जीतने में सफल रहीं। 

Tags:    

Similar News