नेशनल स्पोर्ट्स कोड की समीक्षा के लिए समिति गठित

खेल मंत्रालय ने 2017 के नेशनल स्पोर्ट्स कोड ड्रॉफ्ट की समीक्षा के लिए 13 सदस्यीय समिति गठित की;

Update: 2019-11-28 14:01 GMT

 नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने 2017 के नेशनल स्पोर्ट्स कोड ड्रॉफ्ट की समीक्षा के लिए 13 सदस्यीय समिति गठित की है। सूत्रों ने कहा कि इस 13 सदस्यीय समिति में दिग्गज बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग, विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता एथलीट अंजू जॉर्ज और पूर्व भारतीय फुटबाल कप्तान बाईचुंग भूटिया को शामिल किया गया है।

ये समिति आईओए और विभिन्न खेल संघों की ओर से नए ड्राफ्ट कोड से संबंधित मामलों की समीक्षा करेगी।

समिति का गठन इसलिए किया गया है कि वे खेल संहिता के लिए कुछ सुझाव दें ताकि ये सभी शेयरधारकों को स्वीकार्य हो।

समिति की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुकुंदकम शर्मा करेंगे। संयुक्त सचिव (खेल) पैनल के अन्य सदस्य होंगे।

राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) की ओर से प्रतिनिधित्व भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह, सुधांशु मित्तल (भारतीय खो खो महासंघ) और बीपी बैश्य (भारतीय भारोत्तोलन महासंघ) करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News