मप्र में अफसरों और निगम अध्यक्षों के इस्तीफे का दौर शुरू

 मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही संविदा नियुक्त अफसरों और निगम अध्यक्षों के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है;

Update: 2018-12-13 23:02 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही संविदा नियुक्त अफसरों और निगम अध्यक्षों के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। आधिकारिक तौर पर मिली के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएस) से निवृत्ति के बाद संविदा नियुक्ति पाए एस.के. मिश्रा, अरुण भट्ट, अजातशत्रु श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष तपन भौमिक, लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष बाबू सिह रघुवंशी के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सूत्रों का कहना है कि विभिन्न निगमों और बोर्ड के अध्यक्ष आने वाले दिनों में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं कई संविदा नियुक्ति पाए अधिकारी भी पद छोड़ सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News