18 साल की उम्र से रोजाना शराब पी रहे हैं कॉमेडियन रिकी गेराविस
कॉमेडियन रिकी गेराविस का कहना है कि वह 18 साल की उम्र से रोजाना शराब पी रहे हैं
By : एजेंसी
Update: 2017-12-25 12:34 GMT
लंदन। कॉमेडियन रिकी गेराविस का कहना है कि वह 18 साल की उम्र से रोजाना शराब पी रहे हैं।
वेबसाइट डेलीस्टार डॉट कॉ डॉट यूके ने रिकी (56) के हवाले से बताया, "मैं 18 साल की उम्र से रोज शराब पी रहा हूं। ऐसा कोई दिन नहीं गया, जब मैंने शराब नहीं पी हो।"
रिीक को अपनी शराब पीने की आदत की वजह से कई बार शर्मिदा होना पड़ा है।
वह कहते हैं, "मैं 30 से 45 की उम्र के दौरान बहुत मोटा था लेकिन उसके बाद मैंने फिट रहना शुरू किया।"
उन्होंने कहा, "मैं खाना या पीना छोड़ना नहीं चाहता था इसलिए मैंने वर्कआउट करना शुरू किया।