41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता और घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट का रंगारंग समापन
इस चैम्पियनशिप में ड्रेसाज, टेण्ट पेगिंग, शो जम्पिंग, इवेंटिंग आदि कुल 35 रोमांचक प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गयी। बीएसएफ ने इस बार घुडसवारी स्पर्धा को बढावा देने के लिए 11 शिक्षण संस्थानों के 900 से अधिक विद्यार्थियों और लगभग 16 गांव के निवासियों को भी आमंत्रित किया;
ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ग्वालियर में 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता और घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट का रंगारंग समापन आज मप्र के डीजी जेल अरविंद कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मुख्य अतिथि महानिदेशक जेल मध्यप्रदेश अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में सभी खिलाडय़िों एवं उनकी टीमों के द्वारा किए गए अच्छे प्रदर्शन को सराहा और आयोजकों व ज्यूरी को सफल व निष्पक्ष प्रतियोगिता आयोजित किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी खिलाडय़िों ने उत्कृष्ट खेल भावना का उदाहरण पेश करते हुए इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया है। 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता और घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में 14 से 26 नवम्बर 2022 तक आयोजित हुई।