गोवा में रंगारंग कार्निवल शुरू

गोवा की राजधानी में शनिवार को रंगारंग कार्निवल (आनंदोत्सव) शुरू हुआ। शुभारंभ फ्लोट परेड के साथ किया गया;

Update: 2021-02-14 01:40 GMT

पणजी। गोवा की राजधानी में शनिवार को रंगारंग कार्निवल (आनंदोत्सव) शुरू हुआ। शुभारंभ फ्लोट परेड के साथ किया गया। परेड का आयोजन किंग मोमो ने किया। किंग मोमो लोगों को खुलकर जीने की प्रेरणा देता है। उसका चयन कार्निवल समिति करती है। साल 2021 के लिए किंग मोमो गोवा स्थित रेस्तरां एरिक डायस है।

पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने शनिवार को पणजी में तैराकी परेड का उद्घाटन करते हुए कहा, "तीन दिनों के लिए, किंग मोमो गोवा में खाने, पीने और मगन रहने (ईट, ड्रिंक एंड बी मेरी) के आदर्श के साथ शासन करेगा। गोवा हमारी परेड में आने वाले सभी कार्निवल पर्यटकों का स्वागत करता है।"

इस वर्ष, कोरोना महामारी के कारण सिर्फ पणजी और मरगांव में कार्निवल परेड हुई।

कोरोनावायरस महामारी के कारण उत्सव के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि हर वर्ष की तरह परेड पारंपरिक तरीके से तटीय राज्य के सभी प्रमुख शहरों में आयोजित होगी।

गोवा का यह रंगीन कार्निवल जुलूस आमतौर पर लेंट के पवित्र मौसम से पहले फरवरी में आयोजित किया जाता है, जो गोवा के औपनिवेशिक पुर्तगाली सभ्यता का प्रतीक है।

Full View

Tags:    

Similar News