कोलंबियाई डिफेंडर मीना चोट से उबरने के बाद मैदान पर लौटे
कोलंबिया के फुटबाल खिलाड़ी येरी मीना ने चोट के कारण लंबे समय तक खेल से बाहर रहने के बाद अब फुटबाल के मैदान पर वापसी कर ली है
रियो डी जनेरियो। कोलंबिया के फुटबाल खिलाड़ी येरी मीना ने चोट के कारण लंबे समय तक खेल से बाहर रहने के बाद अब फुटबाल के मैदान पर वापसी कर ली है। इस चोट के कारण वह दो माह तक मैदान से बाहर रहे। अब वह ब्राजील सेरी-ए के मौजूदा विजेता पाल्मेरास क्लब के साथ प्रशिक्षण में जुट गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोलंबिया के 23 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय डिफेंडर के पैर में इस साल अगस्त में फ्रैक्चर हो गया था। हालांकि, वह गुरुवार को पोंटे प्रेटा के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में पाल्मेरास क्लब का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। वह टीम के साथ रविवार को ग्रेमियो के दौरे पर शामिल होंगे।
पाल्मेरास के लिए मीना की वापसी एक अच्छी खबर है, क्योंकि क्लब को अपनी फार्म को वापस पाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ब्राजील सेरी-ए लीग क्लब पाल्मेरास ने पिछले सप्ताह कोच एलेक्सी स्टिवाल को बाहिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ हुए मुकाबले के बाद बर्खास्त कर दिया था। इस ड्रॉ मुकाबले के कारण पाल्मेरास के रेलेगेशन जोन में जाने का खतरा भी बन गया था।