इंदौर में कार-डंपर की टक्कर, 5 लोगों की मौत 

कार और डंपर के बीच यहां रविवार सुबह हुई आमने-सामने की टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई। सभी मृतक कार में सवार थे। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।;

Update: 2017-01-22 15:19 GMT

इंदौर | कार और डंपर के बीच यहां रविवार सुबह हुई आमने-सामने की टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई। सभी मृतक कार में सवार थे। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आगरा-मुम्बई मार्ग पर कार और डंपर के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। कार में पांच युवक सवार थे, जिनकी मौके पर मौत हो गई।

सभी के शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और उनकी पहचान मोबाइल फोन व परिचय पत्र के आधार पर हुई है। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक(डीएसपी) विजय सिंह पवार ने संवाददाताओं से कहा, "कार सीधे डंपर से टकराई।

मृतकों के शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से कार के एक हिस्से को काटकर निकाला जा सका। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।"

Tags:    

Similar News