पंजाब: दो स्कूल वैन के बीच टक्कर
आसपास के गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को वाहनों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-01 16:27 GMT
जलालाबाद। पंजाब में जलालाबाद के चक कबरवाला गांव के समीप कच्चे कालेवाला रोड़ पर आज कोहरे के कारण दो स्कूल वैन के बीच सीधी टक्कर में उनमें सवार बच्चे बाल-बाल बच गये।
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्कूल वैन विभिन्न गांवों से बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रही थी ,दूसरी ओर से आ रही वैन की कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दोनों की सीधी टक्कर हो गई।
उनमें से एक वैन बिजली के खंभे से टकराकर उलट गई।
इस हादसे में सभी बच्चे बाल- बाल बच गए।