कलेक्टर ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक
जिले में निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कलेक्टर महादेव कावरे ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक
बेमेतरा। जिले में निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कलेक्टर महादेव कावरे ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के दौरान सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते। कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपनी भ्रमण रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सेक्टरवार मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं एवं दिए गए निर्देशों के तहत कराए गए व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने मतदान केन्द्रों में फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी एच.आर. मनहर, सीईओ जिला पंचायत एस. आलोक, एडीएम के.एस. मंडावी, अपर कलेक्टर एस. आर. महिलांग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधीश ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपना मोबाईल स्वीच ऑफ न रखें। निर्वाचन संबंधी जो भी दिशा निर्देश मोबाईल में दिए जाते है, उसका पालन करें। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय में उपस्थित रहें।
कलेक्टर के पूर्वानुमति के बिना एक दिन के लिए भी मुख्यालय न छोड़ें। निर्वाचन कार्य की प्राथमिकता को देखते हुए विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश में प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही बताया गया कि जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। जिसमें पीठासीन अधिकारी का नेम प्लेट प्रदर्शित होगी, टेबल में स्वच्छ टेबल क्लाथ बिछा हो, इन केन्द्रों में मतदाताओं के लिए छाया एवं पानी की व्यवस्था होगी।
कलेक्टर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक सेक्टर आफिसरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर आफिसरों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान उक्त सेक्टर के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नामांकित किया जायेगा और उन्हें विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की जायेगी।