कलेक्टर किरण कौशल ने बुधवारी बाजार व्यवस्थापन का लिया जायजा

जिले की पहली महिला कलेक्टर किरण कौशल शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बुधवारी बाजार के सुव्यवस्थित व्यवस्थापन हेतु वहॉ का भ्रमण कर जायजा लिया;

Update: 2018-10-06 15:44 GMT

बालोद। नगर के सदर एवं बुधवारी बाजार के सुव्यवस्तिथ व्यवस्थापन एवं तोड़फोड़ को लेकर 9 साल पहले बतौर एसडीएम चर्चा में रही किरण कौशल आज फिर उसी 9 साल पुराने मुद्दे पर उसी जगह कलेक्टर बन पहुची।

जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
जिले की पहली महिला कलेक्टर किरण कौशल शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बुधवारी बाजार के सुव्यवस्थित व्यवस्थापन हेतु वहॉ का भ्रमण कर जायजा लिया।

उन्होंने बुधवारी बाजार में दैनिक सब्जी विक्रेताओं की संख्या की जानकारी ली और कहा कि बुधवारी बाजार में दैनिक सब्जी विक्रेताओं को लॉटरी के माध्यम से चबूतरा आबंटित करें।
उन्होंने कहा कि दैनिक सब्जी विक्रेता चबूतरा में बैठकर सब्जी का विक्रय करें। कलेक्टर ने थोक सब्जी मण्डी का भी जायजा लिया और सब्जी व्यवसायियों से व्यवस्थापन हेतु चर्चा की।

उन्होंने थोक सब्जी मण्डी के व्यवस्थापन के लिए आपसी सहमति से जगह तय करने की बात भी कही। कलेक्टर ने सब्जी व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि सबकी सहमति से थोक सब्जी मण्डी का व्यवस्थापन किया जाएगा, ताकि किसी भी व्यवसायियों को नुकसान न हो।

इस अवसर पर एसडीएम हरेश मण्डावी, तहसीलदार ऋतुराज सिंह बिसेन और नगर पालिका परिषद बालोद के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
 

किरण के आने से जगी उम्मीद
9 साल पहले जिस व्यवस्थापन एवं तोड़फोड़ को लेकर किरण कौशल चर्चाओं में रही थी, आज फिर एक बार उसी जगह उसी पुराने 9 साल मुद्दे पर कलेक्टर बन सुव्यवस्तिथ व्यवस्थापन को लेकर व्यवसायियों के पास जा पहुची। जिससे लोगों को यह ज्ञात हो गया हैं कि अब बुधवारी एवं सदर बाजार का बरसों पुराना मुद्दा खत्म हो जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News