कलेक्टर ने चेकडेम, मृदा परीक्षण मिनी लैब का किया निरीक्षण

कलेक्टर  राजेश सिंह राणा ने विकासखंड सिमगा में आईडब्ल्यूएमपी अन्तर्गत किये गये निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया;

Update: 2017-09-15 14:59 GMT

बलौदा बाजार-भाटापारा/सिमगा। कलेक्टर  राजेश सिंह राणा ने विकासखंड सिमगा में आईडब्ल्यूएमपी अन्तर्गत किये गये निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम नेवधा में निर्मित चेकडेम का निरीक्षण करते हुए कृषकों को मृदा एवं जल संरक्षण संबंधी विभिन्न कार्य करने की सलाह दी।

कृषक हरिप्रसाद निषाद, भोजराम साहू, दशरथ साहू, रेवाराम साहू, शंभू यादव, मनोज साहू ने चेकडेम से 35 एकड़ भूमि पर सिंचाई होना बताया। 

कलेक्टर श्री राणा ने कृषकों को ग्रीष्मकालीन धान नहीं लगाने की सलाह देते हुए कहा कि ग्रीष्म काल में धान की फसल लगाने से जल की अधिक मात्रा क्षति होती है। कृषकों को धान के स्थान पर दलहन, तिलहन की खेती करना चाहिए।

उन्होंने पूर्व से निर्मित चेकडेम, डबरी, तालाब आदि की मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

पश्चात हथबंद में कृषि विभाग द्वारा संचालित मृदा परीक्षण की मिनी लैब का निरीक्षण करते हुए मिट्टी परीक्षण कार्य शीघ्र पूर्ण करने,  मृदा का स्वास्थ्य कार्ड वितरण करने, लैब को दो पाली में संचालित करने एवं एक सप्ताह के भीतर प्रशिक्षण के माध्यम से कृषकों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये।

ग्राम लावर में निर्मित चेकडेम का निरीक्षण के दौरान कृषक चोवाराम यदु जल ग्रहण समिति अध्यक्ष, गौरसिंग ध्रुव, धनुष विश्वकर्मा, रूपेन्द्र ध्रुव, कल्याण सिंह ध्रुव, श्रीमती केसरी बाई, आनंद ध्रुव एवं अन्य कृषकों ने बताया कि नाला में चेकडेम बन जाने से लगभग 150 एकड़ भूमि में सिंचाई हो रही है। कलेक्टर ने उपस्थित कृषि अधिकारियों को ग्राम के अन्य नाले का निरीक्षण कर चेकडेम बनाने के निर्देश दिये।

कृषकों द्वारा अन्य गांव के ग्रामीणों द्वारा मवेशियों को खुला छोड़ दिये जाने के कारण दलहन, तिलहन फसल लगाने में परेशानी होने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर ने सभी कृषकों को अपने मवेशियों को बांधकर रखने के लिये कहा।

इस अवसर पर उपसंचालक कृषि विभाग एम डी मानकर, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री मोनेष कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री जयइंद्र कंवर, कृषि विकास अधिकारी बीपी बघमार, तकनीकी अधिकारी डी आर औधेलिया, डोमेन्द्र कुमार मारकण्डेय सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News