कलेक्टर ने किया आवास निर्माण का निरीक्षण

जिला मुख्यालय में बेरला रोड स्थित नवीन विश्राम गृह के पीछे सामान्य प्रशासन विभाग के आवासों के निर्माण का कलेक्टर ने निरीक्षण किया;

Update: 2018-04-24 16:10 GMT

बेमेतरा। जिला मुख्यालय में बेरला रोड स्थित नवीन विश्राम गृह के पीछे सामान्य प्रशासन विभाग के आवासों के निर्माण का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता श्री जाटव को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।

शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कुल 40 मकान बनाए जा रहे है, जिसकी टेंडर वैल्यू 5 करोड़ 64 लाख रूपए है। जिसमें ई टाइप के 4, एफ टाइप के 6 ,जी टाइप के 12 ,एच टाइप के 6, आई टाइप के 12 हैं।

Tags:    

Similar News