अधूरी जानकारी लेकर पहुंचे उपक्रमों के अधिकारियों पर कलेक्टर नाराज
मंगलवार को समय सीमा की बैठक में उस वक्त खलबली मच गई जब कलेक्टर ने एसईसीएल कोरबा के एक अधिकारी द्वारा लंबित प्रकरणों की जानकारी सही-सही नहीं दे पाने पर बैठक;
कोरबा। मंगलवार को समय सीमा की बैठक में उस वक्त खलबली मच गई जब कलेक्टर ने एसईसीएल कोरबा के एक अधिकारी द्वारा लंबित प्रकरणों की जानकारी सही-सही नहीं दे पाने पर बैठक से बाहर भेजकर संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने बालको, एसईसीएल दीपका के अधिकारियों द्वारा अधूरी जानकारी देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के लिए कहा।
कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने आज समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा की। विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरण पर आवश्यकतानुसार कार्यवाही कर फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सार्वजनिक एवं निजी उपक्रमों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने एसईसीएल कोरबा के अधिकारी ए.पी.सिंह द्वारा लंबित प्रकरणों की जानकारी सही-सही नहीं दे पाने पर बैठक से बाहर भेजकर संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कर्मचारियों की डाटा एण्ट्री के साथ शेष विभाग प्रमुखों के प्रमाण पत्र शीघ्र ही जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार कराने कहा। कलेक्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और हितग्राहियों के द्वारा दिए गए फीड बैक के आधार पर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीजी पोर्टल सहित उच्च स्तर पर लंबित सभी आवेदन पत्रों पर शीघ्रता से कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में निगमायुक्त रणवीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया आदि उपस्थित थे।
बालको हानिकारक गैस मामले में जांच के निर्देश
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में इण्डियन ऑयल सहित अन्य कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बालको कंपनी द्वारा चिमनी के माध्यम से विसर्जित हानिकारक गैस संबंधी शिकायत के मामले में पर्यावरण संरक्षण अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। लैंको प्रबंधन अंतर्गत फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा जमीन संबंधी प्रकरण पर एसडीएम कोरबा को जांच करने कहा। याद रहे पिछले दिनों 8 अगस्त की रात बालको संयंत्र की ओर से हानिकारक गैस का उत्सर्जन किया गया था, जिसके कारण बालको, लालघाट, चेकपोस्ट, आईटीआई रामपुर कालोनी, डिंगापुर, रिस्दी, प्रशासनिक कालोनी, झगरहा क्षेत्रवासी प्रभावित हुए थे। इसकी हस्ताक्षरित शिकायत कलेक्टर से की गई थी।
जर्जर मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराएं
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया कि चैतमा-पाली सड़क मार्ग में बारिश की वजह से बने गड्ढे की शीघ्रता से मरम्मत कार्य कराए। एसडीएम कटघोरा के साथ मार्ग का निरीक्षण करने ईई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया।