हिमपात तथा बारिश के बाद प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा जिले के पांगी और भरमौर में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आने से पारा शून्य से 12 से 18 डिग्री नीचे चला गया;

Update: 2019-12-01 14:50 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा जिले के पांगी और भरमौर में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आने से पारा शून्य से 12 से 18 डिग्री नीचे चला गया है।

कल्पा, केलांग और कुल्लू के मनाली में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.3 डिग्री , कल्पा में शून्य से कम 3.4 डिग्री ,मनाली में शून्य से कम 1.0 डिग्री,भुंतर में 0.8 डिग्री और सुंदरनगर में 2.0 डिग्री रहा।

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों में कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा में बर्फबारी हुई है। किन्नौर और लाहौल स्पीति में झीलें और झरने सहित प्राकृतिक जलस्रोत जमने शुरू हो गए हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में पेयजल की समस्या पैदा हो गयी है ।लाहौल घाटी में हुई भारी बर्फबारी से बंद पड़े रोहतांग दर्रे को बहाल करने के लिए एक बार फिर बीआरओ के जवानों ने कमर कस ली है। बीआरओ के जवानों ने आज सुबह शून्य डिग्री तापमान में रोहतांग बहाली का कार्य आरम्भ कर दिया। उम्मीद जताई जा रही है कि यदि मौसम ने साथ दिया तो जल्द ही रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जाएगा।

बीते दो दिनों से राजधानी सहित प्रदेश में दिनभर धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। राजधानी में 5.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि राज्य में पांच दिसंबर तक मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। लेकिन तापमान में गिरावट आएगी। चंबा 3.5 डिग्री कुफरी 3.7 डिग्री, सोलन 3.0 डिग्री, पालमपुर 4.5 डिग्री और डलहौजी में न्यूनतम पारा 5.3 डिग्री रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने कहा कि आगामी एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। पांच दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी ।
 

Full View

Tags:    

Similar News