हरियाणा में कड़ाके की ठंड,कहीं -कहीं घने कोहरे की संभावना

पंजाब तथा हरियाणा में मौसम कल तक खुश्क रहेगा तथा उसके बाद कहीं -कहीं घने कोहरे की संभावना;

Update: 2018-01-30 16:05 GMT

चंडीगढ़। पंजाब तथा हरियाणा में मौसम कल तक खुश्क रहेगा तथा उसके बाद कहीं -कहीं घने कोहरे की संभावना है ।

मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में कल तक मौसम खुश्क रहने और दो फरवरी से घने कोहरे के अासार हैं । चटख धूप खिलने से ठंड से राहत मिली तथा न्यूनतम पारे में चार डिग्री तक की वृद्धि हुई ।

चंडीगढ़ का पारा 10 डिग्री,अंबाला 11 डिग्री, हिसार तथा नारनौल छह डिग्री,करनाल नौ डिग्री, रोहतक आठ डिग्री,अमृतसर सात डिग्री,लुधियाना नौ डिग्री,पटियाला नौ डिग्री,हलवारा तथा आदमपुर सात डिग्री और बठिंडा छह डिग्री रहा 1
हिमाचल में शिमला का पारा सात डिग्री,मनाली एक डिग्री,धर्मशाला छह डिग्री,भुंतर दो डिग्री,मंडी सात डिग्री,नाहन आठ डिग्री,सोलन दो डिग्री ,सुंदरनगर तीन डिग्री ,कल्पा शून्य से कम दो डिग्री और उना पांच डिग्री रहा ।

 

Tags:    

Similar News