इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर भी आचार संहिता

इंदिरा गांधी की प्रतिमा को चुनाव में आचार संहिता का उलंघन के नाम पर कपड़े से ढंक दिया गया है

Update: 2018-10-16 17:04 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को भी आचार संहिता की चपेट में लिए जाने से कांग्रेस नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष विरोध दर्ज कराया है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मुरारीलाल अग्रवाल ने आज बताया कि पत्थलगांव का बस स्टैण्ड चौराहा पर लम्बे समय से स्थापित गांधी की प्रतिमा को कपड़े से ढंक दिया गया है। 

स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई से कांग्रेस के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को चुनाव आचार संहिता का उलंघन मान कर इस तरह ढंका जाना पूरी तरह से गैरवाजिब है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए निर्वाचन आयोग के पास भी शिकायत की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News