गठबंधन के पास न तो नेता है और न ही नीति: अग्रवाल
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आज यहां आरोप लगाया विपक्ष का गठबंधन एक ढकोसला है, जो स्वार्थ सिद्धि के लिए किया गया;
हिसार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आज यहां आरोप लगाया विपक्ष का गठबंधन एक ढकोसला है, जो स्वार्थ सिद्धि के लिए किया गया है।
उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के प्रति समर्पित मजबूत भाजपा सरकार है तथा दूसरी ओर कांग्रेस व उसके सहयोगियों का अस्तित्व बचाने का गठबंधन, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीति।
उन्होंने दावा किया कि देश की जनता चट्टान की तरह श्री मोदी के साथ है और आगामी लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनना तय है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता ने 2022 में एक नए भारत का सपना देखा है जो गरीबी, गंदगी, बीमारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, आतंकवाद, तुष्टिकरण व बेरोजगारी से मुक्त हो।
उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरी तरफ कांग्रेस एंड कंपनी केंद्र में एक मजबूर सरकार चाहती है ताकि भ्रष्टाचार कर सकें, रक्षा सौदों में दलाली कर सकें, कर्जा माफी में घोटाला कर सकें।