कोयला परियोजना के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

झारखंड में चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में कोयला खनन परियोजना में काम करने वाले एक कर्मचारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

Update: 2019-12-28 11:40 GMT

चतरा । झारखंड में चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में कोयला खनन परियोजना में काम करने वाले एक कर्मचारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोयल परियोजना की शिवपुर रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने कल देर रात अंधाधुंध फायरिंग की गई। फायरिंग में मां अंबे कंपनी के मुंशी समेत दो कर्मियों को गोली लगी है, जिनमें मो. इसराफिल की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना स्थल पर अपराधियों ने एक हस्तलिखित पर्चा छोड़कर शिवपुर साइडिंग के अलावा लातेहार में चल रही सभी साइडिंग से रेक से कोयले की लोडिंग बंद करने की चेतावनी दी है। विशाल सिंह के नाम से छोड़े गए पर्चे के माध्यम से अपराधियों ने ट्रांसपोर्टरों को काम शुरू करने से पहले सुजीत सिन्हा से बातचीत करने की चेतावनी दी है।

पर्चा के माध्यम से कहा है कि वह सुजीत सिन्हा से बिना बात किए कोई भी काम करेंगे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। वहीं, घटना की सूचना पाकर टंडवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष सत्यम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News