चीन में कोयला खदान विस्फोट, पांच लोगों की मौत
चीन के उत्तरी प्रांत शांशी में एक कोयला खदान में विस्फोट होने के बाद चट्टान खिसकने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-30 11:43 GMT
बीजिंग । चीन के उत्तरी प्रांत शांशी में एक कोयला खदान में विस्फोट होने के बाद चट्टान खिसकने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शूओझूओ डाटोंग कोल माइन ग्रुप लिमिटेड की एक खदान में रविवार रात विस्फोट के बाद चट्टान खिसकने से छह लोग फंस गये। खान में फंसे लोगों को निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से पांच की मौत हो गयी और एक की हालत स्थिर है।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।