रिश्वत लेते हुए सी.एम.ओ. गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में लोकायुक्त पुलिस ने नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है;
बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में लोकायुक्त पुलिस ने नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला की लांजी नगर पंचायत के सीएमओ शिवलाल झारिया को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीएमओ के घर में की है।
आरोपी सीएमओ शिवलाल के द्वारा ठेकेदार अमित आसटकर से बिल पास करने के एवज में 25 हजार रूपए की मांग की गई थी।
जिसके एवज में ठेकेदार के द्वारा पहली किस्त के रूप में 10 हजार रूपए की राशि दी जा रही थी।
जिसे लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। सूत्रों ने बताया कि नगर परिषद लांजी में क्षेत्र के ठेकेदार के द्वारा सड़क नाली व अन्य निर्माण कार्य किया गया था।
जिसके बिल का भुगतान ठेकेदार को लेना था। लेकिन आरोपी के द्वारा बिल के भुगतान में आनाकानी की जा रही थी।
बिल पास करने के एवज में पैसों की मांग की जा रही थी। जिससे तंग आकर ठेकेदार के द्वारा लोकायुक्त जबलपुर में इसकी शिकायत की थी।
शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है।