एपी पण्डा एसईसीएल के प्रभारी सीएमडी
ए.पी. पण्डा एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का प्रभार ग्रहण किया;
बिलासपुर। ए.पी. पण्डा एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का प्रभार ग्रहण किया। भारत सरकार कोल मंत्रालय के आदेशानुसार एसईसीएल के निदेशक (वित्त) ए.पी. पण्डा को एसईसीएल का प्रभारी सीएमडी नियुक्त किया गया। एसईसीएल के पूर्णकालिक सीएमडी नियुक्त होने तक वे इस पद पर बने रहेंगे।
श्री पण्डा ने 01.08.2013 को एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया था। श्री पण्डा छत्तीसगढ़ पूर्व-पश्चिम रेलवे लिमिटेड (सीईडब्ल्यूआरएल) के चेयरमैन हैं। वे वित्तीय क्षेत्र में विशिष्ट व्यक्तित्व रखने वाले एक पेशेवर कास्ट मैनेजमेन्ट एकाउन्टेन्ट (सीएमए) हैं तथा इनके पास वित्तीय क्षेत्र में लगभग 27 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है । इसके पूर्व वे राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, वैजाग में कार्यरत थे । इस अवसर पर एसईसीएल के प्रभारी सीएमडी ए.पी. पण्डा ने कहा कि देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को देखते हुए कम्पनी को नई ऊॅंचाईयों तक ले जाना हमारी प्राथमिकता होगी ।
श्री पण्डा के एसईसीएल के सीएमडी के प्रभार लेने पर एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के.सक्सेना, महाप्रबंधक (एनईई/पेंशन) व्हीबी उपाध्याय, कार्मिक विभाग के अधिकारीगण, वित्त विभाग के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण ने आत्मीय स्वागत किया व बधाई दिए। श्री पंडा को एसईसीएल का प्रभारी सीएमडी बनाए जाने से कर्मचारियों व अधिकारियों में हर्ष व्याप्त है।