सीएम योगी सहारनपुर से करेंगे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत सहारनपुर से करेंगे;
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत सहारनपुर से करेंगे। इस दौरान वह पश्चिमी उत्तरप्रदेश में होने वाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव की रैली को भी संबोधित करेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, "मां शाकुम्भरी के आशीर्वाद से प्रदेश को वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करने के लिए लकड़ी की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध सहारनपुर से चुनावी अभियान प्रारम्भ कर भाजपा के विजय रथ का पथ प्रशस्त करूंगा, मुझे विश्वास है यहां की जनता विजय सुनिश्चित करेगी।"
माँ शाकुम्भरी के आशीर्वाद से प्रदेश को वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करने के लिए, लकड़ी की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध सहारनपुर से प्रारम्भ कर भाजपा के विजय रथ का पथ प्रशस्त करूंगा,मुझे विश्वास है यहां की जनता विजय सुनिश्चित करेगी।#उत्तरप्रदेश_74पार #PhirEkbaarModiSarkar
उन्होंने हलांकि रैली की तिथि की घोषणा नहीं की है। फिर भी पार्टी सूत्र बताते हैं कि 24 मार्च को वह अपने अभियान की शुरुआत कर देंगे।