1000 बेड के अस्पताल की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रैल को सागर जिले के बीना स्थित आगासौद बीना-ओमान रिफायनरी पहुंचेगे;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-26 13:30 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रैल को सागर जिले के बीना स्थित आगासौद बीना-ओमान रिफायनरी पहुंचेगे।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि बीना के समीप चक्क में 1000 बिस्तर का अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। आज शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से सभी अधिकारियों की बैठक ली और 27 अप्रैल को बीना आने की जानकारी दी है।
शिवराज सिंह चौहान दोपहर बारह बजे बीओआरएल पहुंच कर आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करेंगे। वे संबंधित अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि दस दिन के अंदर यहाँ 1000 बिस्तर का अस्पताल शुरू हो सके, इसके प्रयास किए जा रहें हैं।