सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा आज मंडला और डिंडोरी में
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को मंडला और डिंडोरी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-09 13:11 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को मंडला और डिंडोरी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से बिछिया पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। वह बिछिया से समनापुर एवं समनापुर से शाहपुरा पहुंचकर सभाओं को संबोधित करेंगे।
उनकी अपराह्न 4.40 बजे निवास कस्बे में सभा और रात आठ बजे मंडला में सभा होगी। वह रात को मंडला के सर्किट हाउस में आराम करेंगे।