सीएम शिवराज की जन आर्शीवाद यात्रा 27 अगस्त को झाबुआ पहुंचेगी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आर्शीवाद यात्रा 27 अगस्त को अलिराजपुर के साथ ही झाबुआ पहुंचेगी;

Update: 2018-08-19 15:52 GMT

झाबुआ । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आर्शीवाद यात्रा 27 अगस्त को अलिराजपुर के साथ ही झाबुआ पहुंचेगी। 

यात्रा समन्वयक विजेश लुनावत के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान रोड शो कर जन सभा को संबोधित करेंगे। यह यात्रा पहले जोबट और इसके बाद उदयगढ पहुंचेगी, जहां श्री चौहान जन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 3.30 बजे झाबुआ जिले के राणापुर पहुंचे और सभा को संबोधित करेंगे। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जन आर्शीवाद यात्रा रानापुर, पारा, थांदला पहुंचेगी। पार्टी और प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

Tags:    

Similar News