सीएम रमन सिंह ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी
By : एजेंसी
Update: 2018-07-26 15:03 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
रमन सिंह ने अपने संदेश में कहा, "वीर सैनिकों की बदौलत ही आज देश और देशवासी व इसका लोकतंत्र सुरक्षित है।"
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए हमारी भारतीय सेना ने अदम्य साहस के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। राष्ट्र उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।