पटनायक ने ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग की;

Update: 2019-06-11 15:28 GMT

नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक तस्वीर ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी।

Odisha Chief Minister Shri Naveen Patnaik called on PM @narendramodi. @Naveen_Odisha @CMO_Odisha pic.twitter.com/3FinmxSv1C

— PMO India (@PMOIndia) June 11, 2019


 

पटनायक के लगातार पांचवीं बार ओडिशा की सत्ता बाद संभालने के बाद  माेदी के साथ यह उनकी पहली मुलाकात थी। दोनो नेताओं की यह मुलाकात प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई। 

मुलाकात के बाद पटनायक ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री से उन्होेंने राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा, “ मैंने उन्हें चुनावों में जीत के लिए बधाई दी। मैंने उनसे फोनी तूफान से प्रभावित राज्य को विशेष दर्जा देने का अनुरोध भी किया। तूफान से राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।” 

पटनायक ने राज्य में पहली बार 2000 में मुख्यमंत्री का पद संभाला था। हाल में हुए विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी बीजू जनता दल को 147 में से 112 सीटें प्राप्त हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News