सीएम ममता बनर्जी ने दिब्येंदु बरुआ शतरंज अकादमी का उद्घाटन किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में दिब्येंदु बरुआ शतरंज अकादमी का सोमवार को उद्घाटन किया;
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में दिब्येंदु बरुआ शतरंज अकादमी का सोमवार को उद्घाटन किया।
इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के खेल मंत्री अरुप विश्वास, कोलकाता के मेयर फरहाद हकीम और धानुका धुनसेरी फाउंडेशन के प्रबंध ट्रस्टी सीके धानुका मौजूद थे। इस अकादमी का लक्ष्य ग्रैंडमास्टर दिब्येंदु बरुआ के मार्गदर्शन में गहन प्रशिक्षण प्रदान करना है जिससे भविष्य में बंगाल से शतरंज की उभरती प्रतिभाओं को भविष्य का चैंपियन बनाया जा सके।
राज्य में विश्व स्तरीय शतरंज कोचिंग संस्थान के लिए धानुका धुनसेरी फाउंडेशन और दिब्येंदु बरुआ शतरंज अकादमी ने हाथ मिलाया है और धानुका धुनसेरी दिब्येंदु बरुआ के नाम पर इस शतरंज अकादमी की शुरुआत की है। यह अकादमी कोलकाता के चक्रबेरिया लेन की तीन मंजिला इमारत में 6000 वर्ग फीट में स्थित है।
इस अकादमी में नियमित रुप से खिलाड़ियों के समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा जिनमें अभ्यास सत्र के साथ-साथ खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रतियोगिता के अलावा आंतरिक प्रतियोगिता में भी भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए योग, मेडिटेशन और मनोवैज्ञानिक प्रेरणा सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। मेघावी छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर छात्रवृत्ति और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा।