सीएम कमलनाथ तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे आज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज हरदा, बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों के दौरे पर रहेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-28 12:33 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज हरदा, बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों के दौरे पर रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कमलनाथ सुबह भोपाल से हरदा जिले के लिए रवाना हुए। वे वहां पर जय जवान जय किसान ऋण माफी योजना से संबंधित सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बैतूल जिले में भी इसी तरह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अपरान्ह छिंदवाड़ा जिले की यात्रा पर रहेंगे। वहां पर मेडिकल कालेज संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को वापस भोपाल लौट आएंगे।