सीएम कमलनाथ नौ को भरेंगे पर्चा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ नौ अप्रैल को छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-05 14:33 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ नौ अप्रैल को छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज से छिंदवाड़ा के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे नौ तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
कमलनाथ को कल ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की ओर से छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। छिंदवाड़ा विधानसभा के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है। नतीजा 23 मई को आएगा।