डॉ एपीजे  अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सीएम कमलनाथ ने किया स्मरण

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि

Update: 2019-07-27 12:01 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि उनके विचारों ने आधुनिक भारत की नींव रखी।

 कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए डॉ कलाम के एक वक्तव्य को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ कलाम कहते थे कि अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखें। 

अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखें- 'ए. पी. जे. अब्दुल कलाम'

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन स्व. #APJAbdulKalam के विचारों ने आधुनिक और विकसित भारत की नींव रखी थी। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन और श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/5kbMuXSZfm

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 27, 2019

 कमलनाथ ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन स्व. डॉ कलाम के विचारों ने आधुनिक और विकसित भारत की नींव रखी थी। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन और श्रद्धांजलि। डॉ कलाम की आज चौथी पुण्यतिथि है।

Full View

Tags:    

Similar News