सीएम गहलोत ने महाराष्ट्र में फैक्ट्री विस्फोट हादसे पर जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र के धुले जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में लोगों की मौत हो जाने पर दुख व्यक्त किया;
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र के धुले जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में लोगों की मौत हो जाने पर दुख व्यक्त किया है।
गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जानमाल के नुकसान के बारे में पता चला। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, ईश्वर उन्हें शक्ति दे। उन्होंने इसमें घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की।
Saddened to know about loss of lives in an explosion at a chemical factory in #Dhule, #Maharashtra. My condolences to the bereaved families, may God give them strength. Prayers for speedy recovery of the injured.
उल्लेखनीय है कि धुले जिले के शिरपुर वाघादी गांव के नजदीक रसायन की एक फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चालीस से अधिक लोग झुलस गये।