सीएम धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, लिया ये बड़ा फैसला

जोशीमठ दौरे से लौटने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय आपदा कंट्रोल में मामले की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों से औचक समीक्षा बैठक की;

Update: 2023-01-08 03:02 GMT

देहरादून। जोशीमठ दौरे से लौटने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय आपदा कंट्रोल में मामले की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों से औचक समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि,इस वक्त जोशीमठ के अस्तित्व के ऊपर गहरा संकट मंडरा रहा है। जिस तरह की दरारे जोशीमठ में देखने को मिल रही है। उससे यह तो साफ होता है कि लोग अपना घर छोड़कर किसी दूसरी जगह रहने के लिए मजबूर हैं, स्थानीय लोगों को विस्थापित करने का काम सरकार द्वारा शुरू भी कर दिया गया है। सरकार द्वारा बनाए गए रिलीफ सेंटरों में इस वक्त जोशीमठ के कई परिवार रह रहे हैं।

इस संकट की घड़ी में लोग सुरक्षित रहें और किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसके लिए कमिशनर और सचिवालय के स्तर पर एक हाई लेवल कमिटी का गठन भी किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News