छत्तीसगढ़ में खुलेगी बैडमिंटन अकादमी, सीएम बघेल बोले- "खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़"
खेल सुविधाओं के विकास और खेल प्रतिभाओं को निखारने से सम्बंधित विषयों पर विस्तार के साथ विचार-विमर्श किया;
"खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़"
आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों और खिलाड़ियों के साथ प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने, खेल सुविधाओं के विकास और खेल प्रतिभाओं को निखारने से सम्बंधित विषयों पर विस्तार के साथ विचार-विमर्श किया।
छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगों को दी जाएगी स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी कोचों की नियुक्ति, खिलाड़ियों की आवासीय सुविधा और डाइट की व्यवस्था के लिए लिया जाएगा बड़े उद्योगों से सीएसआर मद से सहयोग सभी खेल संघों से अच्छे कोच नियुक्त करने का आग्रह किया पुलिस और वन विभाग की तरह ही अन्य विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी देने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा
"खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़"
*छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बैडमिंटन अकादमी
*खेलों के विकास के लिए धनराशि की नहीं होगी कमी
*छ.ग खेल प्राधिकरण के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कोचों की होगी नियुक्ति
*खेल प्राधिकरण की समिति में खिलाड़ी किए जाएंगे शामिल