2000 के नोट बंद होने पर भड़के भूपेश बघेल, बोले- फैसला थूक कर चाटने जैसा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2000 रुपए के नोट वापस लेने के भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले पर कहा कि केन्द्र सरकार अपने ही फैसले को सात साल बाद बदल रही है यह ‘थूक कर चाटने’ जैसा है;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-21 10:45 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2000 रुपए के नोट वापस लेने के भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले पर शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार अपने ही फैसले को सात साल बाद बदल रही है यह ‘थूक कर चाटने’ जैसा है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी 2,000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने की भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की घोषणा को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और इसे लोगों को परेशान करने वाली एक और "नोटबंदी" करार दिया है।
बते दें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का ऐलान कर दिया है. आरबीआई ने साफ किया है कि ये नोट वैध रहेंगे और 23 मई से 30 सितंबर के बीच इन्हें किसी भी बैंक से बदला जा सकेगा.