सीसी फूटेज से मिला पिथौरा चोरी का सुराग, आरोपी गिरफ्तार
बीते दिनों पिथौरा के राईस मिल संचालक चितरंजन चौधरी के कार से अज्ञात आरोपियों ने शीशा तोडक़र 9 लाख 20 हजार रुपए की चोरी कर ली थी;
By : देशबन्धु
Update: 2022-05-22 09:49 GMT
महासमुंद/पिथौरा। बीते दिनों पिथौरा के राईस मिल संचालक चितरंजन चौधरी के कार से अज्ञात आरोपियों ने शीशा तोडक़र 9 लाख 20 हजार रुपए की चोरी कर ली थी। जिसके लिए सायबर टीम को एसपी विवेक शुक्ला, एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने अलर्ट किया था।
सीसी फूटेज के आधार पर आरोपी की पहचान रायगढ़ जिला के थाना कापु के अंतर्गत ग्राम कांडरजा निवासी 28 वर्षीय मुकद्दर नट पिता लालजीत के रूप में हुई थी जिसे रायगढ़ पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।